आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने ली अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी, साथ में दी धमकी: आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने ली देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी के मुंबई स्थित घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी, एक टेलिग्राम संदेश के जरिए जैश-उल-उल हिंद ने दावा किया एसयूवी में विस्फोटक रखने वाले आतंकवादी सही-सलामत पहुंच गए हैं अपने घर, संदेश में आगे लिखा है कि यह सिर्फ एक ट्रेलर था और पूरी पिक्चर आना अभी है बाकी, संदेश में मुकेश अंबानी से की गई है पैसे की मांग भी, लिखा- अगर अंबानी उसकी मांगों को नहीं मानते हैं तो अगली बार वह उनके बेटे की कार पर करेंगे हमला, बता दें दिल्ली में इजराइल दूतावास के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी भी ली थी जैश-उल-हिंद संगठन ने ही, अम्बानी के घर के बाहर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी मिली थी, उसमें न सिर्फ विस्फोटक थे बल्कि धमकी भरा पत्र भी था

Ambani
Ambani
Google search engine

Leave a Reply