सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली में, रणदीप सुरजेवाला के बेटे की शादी में की शिरकत: शनिवार को दिनभर साथ रहने के बाद दिल्ली पहुंचे सीएम गहलोत और पायलट ने दुसरे दिन भी एक शादी में साथ में की शिरकत, दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बेटे की शादी में शामिल हुए सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट, कारण चाहे उपचुनाव हों या आलाकमान का आदेश लेकिन प्रदेश कांग्रेस के लिए देखने में हैं सुखद तस्वीर, सीएम गहलोत और पायलट के अलावा गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे शादी में मौजूद, हालांकि विवाह समारोह में पारिवारिक सदस्यों के अलावा सीमित संख्या में ही किया गया नेताओं को आमंत्रित, शादी समारोह में जहां सीएम गहलोत प्रतिदिन की तरह नजर आए कुर्ते-पायजामे में तो वहीं सचिन पायलट खूब जचे कोट-पैंट में