गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर का हुआ एक्सीडेंट, एक हाथ में हुआ फ्रेक्चर, वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त: कल देर रात किसान आंदोलन में भाग लेकर दिल्ली से जयपुर लौटते वक्त हुआ हादसा, देर रात करीब 2 बजे गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर का दिल्ली रोड पर हुआ एक्सीडेंट, सम्भवता किसी जानवर के अचानक गाड़ी के सामने आने से हुआ एक्सीडेंट, हादसे में बाल बाल बचे हिम्मम सिंह गुर्जर, हालांकि एक्सीडेंट में गुर्जर के एक हाथ में हुआ फ्रेक्चर और वाहन भी हो गया दुर्घटनाग्रस्त, जयपुर के EHCC अस्पताल में प्रारम्भिक उपचार के बाद दौसा लौटे गुर्जर, दो दिन बाद EHCC में ही होगा ऑपरेशन

Img 20210228 Wa0262
Img 20210228 Wa0262
Google search engine

Leave a Reply