img 20230221 203523
img 20230221 203523

बिहार की सियासत में जारी भारी खींचतान के बीच राष्ट्रीय जनता दल के विधायक विजय मंडल ने किया बड़ा दावा, मंडल ने कहा कि अगले महीने होली के बाद तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के नए मुख्यमंत्री, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं सौंपेंगे तेजस्वी को सत्ता, मंडल के इस दावे के बाद बिहार के सियासी जगत में आया भूचाल, हालांकि जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह ने मंडल के दावे को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है अभी, ललन सिंह ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव होंगे 2025 में, नीतीश कुमार ने कहा था कि 2025 के चुनाव में गठबंधन का नेतृत्व करेंगे तेजस्वी यादव, इसका सिर्फ इतना मतलब था कि तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा गठबंधन, लेकिन राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला करेंगे विधायक ही, फिलहाल अभी बिहार में नहीं हो रहे हैं विधानसभा चुनाव,’ ललन सिंह ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल राज्य में बड़ी पार्टी है और उसके पास हैं 80 विधायक, जनता दल (यू) के पास हैं सिर्फ 43 विधायक, ऐसे में राजद के नेताओं की यह मांग रही है कि बड़ी पार्टी होने के नाते उनके नेता को ही होना चाहिए मुख्यमंत्री, ऐसी मांगे कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन अभी इस पर नहीं हुआ है कोई फैसला,’ बिहार में जबसे भाजपा के साथ जनता दल (यू) का टूटा है गठबंधन, तब से यह मांग तेज हो चली है कि राजद के नेता तेजस्वी यादव को बनाया जाए बिहार का मुख्यमंत्री, इसको लेकर उम्मीदें तब और बढ़ गई थीं, जब खुद सीएम नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले कहा कि तेजस्वी यादव को बढ़ाना है आगे

Leave a Reply