जनता से बोले गहलोत- आप केवल हमारी सरकार रिपीट करवाओ बाकी से मैं निपटना जानता हूँ, निपट लूंगा

तीन-तीन बार सीएम बनना नहीं है मामूली बात, सोनिया गांधी ने मुझे पहचाना, मेरा हर पल सेवा में गया है, बचपन के संस्कार हैं, जब मैं सांसद बना तो गांव-गांव घूमता था, तीन बार जब सीएम बना तो मेरा वो अनुभव काम आया, गांव से जो सीखा, वह काम ले रहा हूं, बजट में मैंने अपनी पूरी जिंदगी का निचोड़ रखा है- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

img 20230221 wa0225
img 20230221 wa0225

Ashok Gehlot on BJP & Modi Government. हाल ही में जयपुर दौरे के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देशभर में बहुचर्चित मुद्दा बन चुकी ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को दिए बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला बोला है. जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार हो या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ओपीएस समेत हमारी कई योजनाओं पर सवाल खड़ी कर रही हैं, लेकिन आप तो केवल हमारी सरकार रिपीट करा दो, बाकी हम उनसे निपटना जानते हैं और निपट भी लेंगे. सीएम गहलोत मंगलवार को रेनवाल के रघुनंदनपुरा पहुंचे. जहां कांग्रेस नेता जगदीश कंकरालिया मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी योजनाओं को गिनाने के साथ ही जनता से एक बार फिर सरकार रिपीट करवाने की अपील की तो वहीं बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

पुरानी पेंशन योजना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर सरकार रिपीट करोगे तो हमारी तमाम स्कीमें और मजबूत होंगीं. चाहे ओपीएस हो या कोई और योजना, हम किसी को खत्म नहीं करने देंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाएं मजबूत हैं, कल्याणकारी हैं और जनता के लिए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश का बजट शानदार आया है और मुझे लगता है कि इस बार जनता चाहती है कि सरकार रिपीट हो. बस इस बार आप उनके बहकावे में नहीं आएं और हमारी स्कीमों को हर किसी तक पहुंचाएं.

यह भी पढ़ें: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सीएम गहलोत की उम्मीदों को सीतारमण ने दिया जोर का झटका! जानें माजरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भले ही हम विश्वगुरु होने की बात करते हैं, लेकिन विश्वगुरु तभी बनेंगे जब सामाजिक सुरक्षा के लिए काम करेंगे. विदेशों में सामाजिक सुरक्षा के तहत वीकली पैसा मिलता है. केंद्र सरकार को भी सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए, लेकिन यह काम कांग्रेस सरकार ही कर सकती है. सीएम गहलोत ने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय जब बद्रीनाथ-केदारनाथ में तूफान आया था, उसमें राजस्थान के काफी लोग मारे गए थे. उस समय मैंने निर्णय लिया था कि जिन लोगों का उस हादसे में निधन हुआ, उन्हें मैं नौकरी दूंगा. हमने 20-25 लोगों को नौकरी दी, लेकिन हमारी सरकार चली गई और नई सरकार ने न केवल बाकी बचे लोगों की नौकरी रोकी, बल्कि जिन पीड़ित परिवारों को हमने नौकरी दी थी, उन्हें भी वापस नौकरी से निकाल दिया गया था. गहलोत ने कहा कि अब हमने निर्णय लिया है कि हम इन लोगों को वापस नौकरी देंगे और यही फर्क कांग्रेस और भाजपा में है.

अपने ऐतिहासिक बजट की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि हमारे बजट की हर तरफ तारीफ इसलिए हो रही है, क्योंकि मैं खुद बजट की एक-एक चीज को बारीकी से देखता हूं. चाहे किसान, पशुपालक, मजदूर, युवा, महिलाएं, दलित, पिछड़े आदिवासी या कोई भी हो, उनकी भलाई कैसे हो सके, यह मैं प्रयास करता हूं. सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने बजट बनाने में बहुत मेहनत की है. राहुल गांधी ने कहा था कि जनता से पूछकर बजट बनाइए. हमने हमारे बजट में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के महंगाई, बेरोजगारी, आपसी प्यार फैलाने के फार्मूले पर ही तैयार किया है. यही कारण है कि जिन सिलेंडर को आम लोग महंगा होने के चलते स्टूल बना रहे थे, उन्हें मैं 500 रुपये में सिलेंडर दूंगा.

यह भी पढ़ें: बेटे की शर्मनाक हार की खीझ मिटाने के लिए CM गहलोत ने किया मेरी राजनीतिक हत्या का प्रयास- शेखावत

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा मैं अब तक 10 बजट पेश कर चुका हूं. मेरी सरकार पहली थी, जिसने घोषणा पत्र को कानूनी रूप दिया. तीन-तीन बार सीएम बनना मामूली बात नहीं है. सोनिया गांधी ने मुझे पहचाना, मेरा हर पल सेवा में गया है, बचपन के संस्कार हैं. जब मैं सांसद बना तो गांव-गांव घूमता था, तीन बार जब सीएम बना तो मेरा वो अनुभव काम आया. गांव से जो सीखा, वह काम ले रहा हूं. बजट में मैंने अपनी पूरी जिंदगी का निचोड़ रखा है. मैं खुद बजट बनाने के बाद एक-एक चीज बारीकी से देखता हूं. मैं खुद बजट बनाने बैठता हूं, किस प्रकार हर वर्ग का ध्यान रखा जाए.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर फिर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम ने वादा किया था कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) पर सकारात्मक सोच रखेंगे. अब याद दिला रहा हूं तो टस से मस नहीं हो रहे हैं. पानी का मंत्री जोधपुर का है, लेकिन उसे परवाह नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री अब ERCP पर भ्रमित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री अब की बार दौसा आए तो उन्होंने लोगों को भ्रमित भी कर दिया. अगर एक प्रधानमंत्री ऐसी सोच रखें तो यह अच्छी बात नहीं है. सीएम गहलोत ने कहा कि हम तो बीसलपुर का पानी लेकर आए और हमारा उद्देश्य विकास रहता है. जब हमारी सरकार बनती है तो हम पिछली सरकार की भी योजनाओं को बंद नहीं करते, जबकि यह सरकार में आते ही हमारी योजनाएं बंद कर देते हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि विपक्ष हमेशा मुझे कहता है कि आप घोषणा ही तो कर रहे हो, लेकिन पैसा कहां से आएगा. मैं उन्हें अक्सर कहता हूं कि यह पैसा जादू से आएगा, लेकिन हकीकत यह है कि यह पैसा राजस्थान के लोगों का जो टैक्स या अन्य तरीके से कॉन्ट्रिब्यूशन होता है, उसी से आता है. उसी से सरकार चलती है और हम योजनाएं ला पाते हैं. चाहे राजस्थान की सरकार हो या केंद्र की, जनता के पैसे से ही चलती है. सरकारें कुछ लोन भी ले सकती हैं, लेकिन वह नियम-कायदों के तहत लिए जाते हैं.

Leave a Reply