दिल्ली में लालू-बिहार में तेजस्वी ‘एक्टिव’, नीतीश से मुलाकात कर जाति आधारित जनगणना की उठाई मांग: बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से उनके दफ्तर में जाकर की मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष के साथ उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव और महागठबंधन के और भी कई नेता थे मौजूद, जातीय जनगणना के मसले पर सीएम को केंद्र सरकार के सामने आवाज उठाने की रखी मांग, तेजस्‍वी ने कहा- ‘मुख्‍यमंत्री यह बात पहुंचाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक’ इस मसले पर राजद और जदयू दोनों ही दलों की राय है लगभग एक जैसी, दोनों ही दलों ने जाति आधारित जनगणना के लिए उठाई है आवाज, तेजस्‍वी ने कहा- ‘अगर केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना नहीं कराती है तो राज्‍य सरकार को अपने खर्चे पर करवाई ऐसा, जदयू भी जनगणना में जाति का कालम शामिल करने की कर रही है मांग, जाति आधारित जनगणना कराने पर भाजपा का रूख जदयू और राजद से है अलग, लेकिन इसको लेकर नहीं आया है कोई बयान, इधर दिल्ली में लालू प्रसाद यादव भी हैं सक्रिय, हालही में लालू पहुंचे थे संसद, वहीं शरद पवार ने की थी लालू से मुलाकात

दिल्ली में लालू-बिहार में तेजस्वी 'एक्टिव'(TWITTER@ TEJASVI)
दिल्ली में लालू-बिहार में तेजस्वी 'एक्टिव'(TWITTER@ TEJASVI)

Leave a Reply