सांसद दीयाकुमारी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, बोलीं- ‘पीएम से मिलना मेरे लिए गर्व की बात’: राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कोरोनाकाल में किए कार्यों के लिए जताया आभार, राजसमंद संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर रखी अपनी बात, संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रधानमंत्री से मिलने पहुंची सांसद दीयाकुमारी ने कहा- ‘पीएम मोदी से मिलना मेरे लिए है गर्व की बात’ सांसद दीयाकुमारी ने केवड़िया गुजरात में बन रहे पूर्व राज परिवारों के म्यूजियम में सदस्य के तौर पर नामित करने और मार्गदर्शन के लिए जताया आभार, दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री को सेवा ही संगठन के तहत किए गए कार्यों की पुस्तिका भी की भेंट, सांसद दीया ने कहा- मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज नहीं होने की वजह से पिछड़ रहा है पूरा क्षेत्र ,जबकि यात्री भार और मालभाड़े में नहीं है कोई कमी, सामरिक दृष्टि से भी यह यह लाइन है अति महत्वपूर्ण, दीया कुमारी ने मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन की कार्रवाई को दो फेज में करवाने का किया आग्रह, साथ ही देवगढ़ से बर सर्वे को गति प्रदान करने और बर-बिलाड़ा तथा पुष्कर-मेड़ता नई रेलवे लाइन को लेकर भी रखी अपनी मांग, दीयाकुमारी ने प्रताप सर्किट पर कहा- ‘महाराणा प्रताप पूरे राष्ट्र की है धरोहर, ऐसे में उनकी जन्म स्थली और कर्म स्थली में प्रताप सर्किट योजना का किया जाना चाहिए शुभारंभ’,

सांसद दीयाकुमारी ने की पीएम मोदी से मुलाकात
सांसद दीयाकुमारी ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Leave a Reply