‘बगावत’ पर घिरे सोलंकी ने BJP पर लगाया प्रत्याशी के अपहरण का आरोप, बोले- रमा देवी मेरी कैंडिडेट नहीं : जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस की बगावत, आरोपों में घिरे वेदप्रकाश सौलंकी पहुंचे जिला परिषद कार्यालय, पुलिस ने सोलंकी को अंदर जाने से रोका, सोलंकी ने दिया बड़ा बयान- ‘बगावत से मेरा कोई लेना देना नहीं, लोगों के आरोपों में नहीं है दम, सोलंकी का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी का बीजेपी के नेताओं ने किया अपहरण, बीजेपी ने अपहरण कर किया जघन्य अपराध, बीजेपी के नेता कर रहे हैं दादागिरी’, सोलंकी ने बीजेपी के नेताओं पर कांग्रेस प्रत्याशी जैकी टाटीवाल के अपहरण का लगाया आरोप, सरोज देवी की जिला प्रमुख को उम्मीदवार बनाए जाने पर नाराजगी पर बोले सोलंकी- सरोज देवी ही मेरी प्रत्याशी, रमा देवी मेरी कैंडिडेट नहीं, मैंने नहीं किया किसी का समर्थन, मैं कांग्रेस का सच्चा कार्यकर्ता, विरोधियों के आरोपों में नहीं है दम’, सोलंकी ने जयपुर में कांग्रेस जिला प्रमुख सरोज देवी की जीत का किया दावा

रमा देवी मेरी कैंडिडेट नहीं-सोलंकी
रमा देवी मेरी कैंडिडेट नहीं-सोलंकी

Leave a Reply