तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के नाम जारी किया नोटिस: 2002 के गुजरात दंगों के लिए तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को फंसाने की साजिश रचने और झूठे सबूत गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई अहम सुनवाई, तीस्ता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत की मांग करते हुए दायर की गई थी याचिका, जिसपर शीर्ष कोर्ट ने गुजरात सरकार को किया है नोटिस जारी, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर गुजरात सरकार को अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए नोटिस किया है जारी, तीस्ता सीतलवाड़ की ओर से पेश दिग्गज वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा- ‘हम चाहते हैं अंतरिम राहत, इस मामले में हाईकोर्ट में 19 सितंबर को राखी गई है अगली सुनवाई,’ जिसके बाद कोर्ट ने कहा- ‘आप कीजिये गुरुवार तक इंतजार, बता दें कि जकिया जाफरी की याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से की गई सख्त टिप्पणियों के बाद तीस्ता सीतलवाड़ को 26 जून को कर लिया था गिरफ्तार