अचानक जयपुर पहुंची कुमारी शैलजा ने देर रात की CM गहलोत से मुलाकात, सुबह हुईं दिल्ली के लिए रवाना: सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाली हरियाणा की दिग्गज कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा वापस लौटीं दिल्ली, कल रात अचानक पहुंची कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की लम्बी मुलाकात, मंत्रिमंडल ‘पुनर्गठन’ को लेकर कुमारी शैलजा के इस दौरे को माना जा रहा है बहुत अहम, शैलजा की इस जयपुर विजिट को रखा गया था बिलकुल गुप्त, यहां तक कि किसी कांग्रेसी नेता को नहीं थी कुमारी शैलजा के जयपुर दौरे की जानकारी, ऐसे में सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा कि आखिर आलाकमान का अब कौनसा सन्देश लेकर जयपुर आईं थीं कुमारी शैलजा? अजय माकन की मेहनत में कहां रह गई थी कमी जिसके लिए शैलजा को भेजा गया जयपुर, सबसे बड़ी बात अजय माकन को बायपास कर क्या मैसेज देना चाहता है आलाकमान? हालांकि राजस्थान की राजनीति को भलीभांति समझती हैं कुमारी शैलजा भी, एयरपोर्ट से होटल और होटल से सीधे मुख्यमंत्री आवास और अलसुबह ही दिल्ली रवाना हो गई शैलजा, अब हर किसी की बढ़ी जिज्ञासा आखिर अब क्या नया होने वाला है प्रदेश की राजनीति में
RELATED ARTICLES