सुभाष चंद्रा पहुंचे जयपुर, कल राज्यसभा के लिए करेंगे आवेदन, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगे चुनाव!: एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा पहुंचे जयपुर, राज्यसभा की चौथी सीट के लिए कल करेंगे आवेदन, बीजेपी से नामांकन भरने की बताई जा रही है बात, लेकिन सियासी गलियारों में चल रही एक और चर्चा, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुभाष चंद्रा कर सकते हैं आवेदन, वहीं बीजेपी कर देगी सुभाष चंद्रा को 30 सरप्लस विधायकों का समर्थन, तो निर्दलीय होने के नाते प्रदेश के अन्य निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों का समर्थन हासिल करने में भी होगी आसानी, RLP के तीनों विधायकों का भी चंद्रा को मिल सकता है समर्थन, RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल पहले ही कर चुके हैं घोषणा, कांग्रेस और बीजेपी को नहीं करके निर्दलीय कोई आता है मैदान में तो RLP उसको देगी अपना समर्थन, वहीं बीटीपी और माकपा का भी समर्थन ले सकते हैं चंद्रा, ऐसे में अब दोनों बड़ी पार्टियों के साथ अन्य विधायकों की बाड़ाबंदी भी होना है तय, वहीं अब रोचक हुआ राजस्थान से राज्यसभा का रण
RELATED ARTICLES