शिक्षण संस्थानों में कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से हो पालना, पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य का रखें ध्यान- गहलोत: राजस्थान में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही 1 सितंबर से खोले गए शिक्षण संस्थान, स्टूडेंट्स की पढ़ाई की चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट- ‘प्रदेश में खोल दिए गए हैं शैक्षणिक संस्थान, कोविड महामारी के कारण लम्बे समय से शैक्षणिक संस्थान बन्द होने से बच्चों की पढ़ाई हुई है प्रभावित’, सीएम गहलोत की अपील- ‘यह सभी की है जिम्मेदारी कि शिक्षण संस्थानों के संचालन के लिए जारी की गई SOP की सख्ती से करें पालना, यदि SOP और कोविड प्रोटोकॉल की नहीं हुई पालना तो पुन: संक्रमण बढ़ने का है खतरा, इसलिए पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य का भी उचित रखें ध्यान’, मुख्यमंत्री ने हिदायत देते हुए लिखा- ‘शिक्षण संस्थाओं में सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल और SOP की पालना करें सुनिश्चित करें, सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं’, राजस्थान सरकार के प्रयासों के बाद प्रदेश में कंट्रोल में है कोरोना के मामले, पिछले एक माह में राजस्थान में कोरोना से नहीं हुई है एक भी मौत

पढ़ाई के साथ स्वाथ्य्य का रखें ध्यान- गहलोत(FILE PHOTO)
पढ़ाई के साथ स्वाथ्य्य का रखें ध्यान- गहलोत(FILE PHOTO)

Leave a Reply