इस साल नहीं आएगी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची, 2021 में ही होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा: सम्भवतः 31 तारीख की रात या 1 तारीख को हो नई कार्यकारिणी की घोषणा, दो चरणों मे होगा प्रदेश कांग्रेस संगठन का विस्तार, पहली सूची के 1 तारीख तक आने की है संभावना, जिसमें करीब 35 से 40 लाेगों के ही नाम होंगे शामिल, इसब सूची में सिर्फ विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री व कुछ वरिष्ठ नेताओं को ही किया जाएगा शामिल, पार्टी का मानना ज्यादा लाेगों को शामिल करने से वरिष्ठ नेताओं में पनप जाती है नाराजगी, इससे बचने के लिए समान स्तर वाले नेताओं को दी जाएगी पहली सूची में जगह, 4 उपाध्यक्ष, 8 से 10 महासचिव और शेष सचिव के पद रखने की जानकारी आ रही है सामने

राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी का गठन
राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी का गठन
Google search engine