‘आज की वार्ता में किसानों को लगता है की इन कानूनों में संसोधन की आवश्यकता है तो सरकार तैयार है’- राजनाथ सिंह: कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों एवं सरकार के बीच 7वें चरण की निर्णायक वार्ता आज, वार्ता से ठीक पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘किसान कम से कम 2 साल इस कानून को उपयोग करके देखे कि ये कानून कितना उपयोगी है फिर अगर आपको लगता है कि कानून में संशोधन करने की जरूरत है तो हमारी सरकार संशोधन करने के लिए तैयार है और आज भी किसान बातचीत करे, उन्हें लगता है कि इसमें संशोधन की आवश्यकता है तो हम तैयार हैं’

'In today's talks, farmers feel that if these laws need to be amended, then the government is ready' - Rajnath Singh
'In today's talks, farmers feel that if these laws need to be amended, then the government is ready' - Rajnath Singh
Google search engine