बरेली में कांग्रेस की मैराथन में भगदड़ जैसे हालात, कई छात्राएं दबीं, सड़क पर बिखरे जूते चप्पल: उत्तर प्रदेश के बरेली में कांग्रेस की मैराथन में मच गई भगदड़, इस दौरान कई छात्राएं दब गईं, बच्चियों के जूते चप्पल भी बिखर गए सड़क पर, कांग्रेस नेता और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने इसे बताया राजनीतिक साजिश, बोलीं- वैष्णो देवी में जब मच सकती है भगदड़, तो यहां क्यों नहीं, कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से हो सकती है इस तरह की साजिश, इस मैराथन का वीडियो भी आया सामने, वीडियो में दिख रहा है कि बड़ी संख्या में छात्राएं इस मैराथन में ले रही थीं भाग, तभी दौड़ते वक्त कुछ छात्राएं गिर गई, इसके बाद बन गए भगदड़ जैसे हालात