‘राजस्थान के ‘भावी’ मुख्यमंत्री को साधुवाद’- पायलट ने दी बधाई तो आचार्य ने एक बार फिर दिया आशीर्वाद: प्रदेश की सियासत को गर्मा देने वाली टिप्पणी, यूपी के कल्कि पीठाधीश्वर और कांग्रेसी संत आचार्य प्रमोद कृष्णन का जन्मदिन आज, देश-प्रदेश के कांग्रेस नेता और दिग्गज दे रहे हैं आचार्य को जन्मदिन की बधाई, प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने भी ट्विट कर दी आचार्य को बधाई, पायलट ने लिखा- ‘श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की करता हूं कामना’, पायलट के ट्वीट पर आचार्य प्रमोद ने किया ट्वीट – ‘राजस्थान के ‘भावी’ मुख्यमंत्री का हृदय की गहराइयों से आभार और साधुवाद’, आचार्य के इस ट्वीट को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, पायलट को भावी मुख्यमंत्री बताने को लेकर चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, क्या प्रदेश में कुछ होने वाला है बड़ा फेरबदल, क्योंकि आचार्य प्रमोद माने जाते हैं प्रियंका गांधी के बेहद करीबी नेताओं में से एक, क्या आचार्य प्रमोद को मिला है कोई संकेत? हालांकि आचार्य पहले भी सचिन पायलट को सीएम बनने का दे चुके हैं आशीर्वाद, कल्कि महोत्सव के मंच से भी साधु संतों से दिलवा चुके हैं पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद