उत्तरप्रदेश भाजपा में भगदड़! कैबिनेट मंत्री मौर्या के बाद 3 और विधायकों ने दिया इस्तीफा, 7 अन्य कतार में!: उत्तरप्रदेश में बड़ा सियासी घमासान, दिल्ली में टिकट को लेकर बड़ी बैठक के दौरान ही लखनऊ में बड़ा सियासी खेला, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे के बाद बिल्हौर से विधायक भगवती सिंह सागर, तिलहर विधानसभा से रोशन लाल वर्मा और बांदा से विधायक बृजेश प्रजापति ने भी दिया इस्तीफा, साथ ही भाजपा को छोड़ने वाले विधायकों में सात और नाम की चर्चा, लगाए जा रहे हैं कयास कि सात और विधायक छोड़ सकते हैं भाजपा, इन विधायकों में रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर, बृजेश प्रजापति, ममतेश शाक्य, विनय शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य और नीरज मौर्य के नाम हैं शामिल, टिकट के बंटवारे को लेकर दिल्ली में चल रही है बड़ी बैठक, भाजपा की रुक सकती है लिस्ट! सियासी सूत्रों की माने तो टिकट कटने के डर से इन विधायकों ने की बगावत, माना जा रहा है कि अभी और विधायक आज या आने वाले एक दो दिन में भाजपा से दे सकते हैं इस्तीफा