श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर बवाल, तिरंगा फहराने लाल चौक पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, आज निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, हाल में महबूबा ने दिया था विवादित बयान, कहा ‘जम्मू कश्मीर के झंडे को डाकूओं ने डाके में ले लिया, जिस वक्त ये झंडा वापिस आ जाएगा, हम तिरंगे को भी उठा लेंगे’, हाल में नजरबंदी से रिहा हुई हैं महबूबा जिसके बाद बढ़ी घाटी में राजनीतिक हलचल, कई पार्टियों ने एकजुट होकर की है फिर से धारा 370 लागू करने की मांग, गठबंधन बनाकर गुपकार समझौता भी किया

Mehbooba
Mehbooba
Google search engine