माकन के जयपुर दौरे से एक बार फिर तेज हुई राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार की अटकलें: एक दिवसीय दौरे पर आज रात जयपुर आएंगे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, माकन के दौरे ने फिर तेज की राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार अटकलें, 31 जनवरी की डेडलाइन खत्म होने के बाद माकन का यह जयपुर दौरा माना जा रहा बहुत अहम, दरअसल पायलट गुट ने कांग्रेस आलाकमान पर बजट से पहले मंत्रिमंडल विस्तार का बनाया है दबाव, वहीं मुख्यमंत्री गहलोत अभी नहीं हैं कैबिनेट विस्तार के मूड में, ऐसे में आलाकमान के निर्देश पर माकन जयपुर आ रहे हैं सीएम गहलोत को मनाने, सूत्रों की मानें तो राजस्थान में बजट से पहले कुछ अच्छी राजनीतिक नियुक्तियों के साथ हो सकता है छोटा कैबिनेट विस्तार भी, लेकिन क्या अभी कैबिनेट विस्तार के लिए मान जाएंगे सीएम अशोक गहलोत?, क्याेंकि कैबिनेट विस्तार करने काे लेकर दाेनाें ही तरफ से है भारी दबाव, सियासी संकट के समय जिन विधायकों से किए थे वादे, वे भी आना चाहते है कैबिनेट में, और दूसरी तरफ सचिन पायलट भी अपने विधायकों की हर हाल में चाहते हैं सरकार में भागीदारी

Img 20201207 Wa0149 1
Img 20201207 Wa0149 1
Google search engine