पायलट के करीबी सूत्रों ने दिया संकेत, ‘राजस्थान में जल्द होगा मंत्रिमंडल फेरबदल’: राजस्थान कांग्रेस में गहलोत और पायलट कैंप में ‘कलह’ के बीच बड़ी खबर, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट ने किया ट्वीट, ‘राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल होगा जल्द’, राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ही अटकी हुई है बात, पायलट कैंप समर्थकों की संख्या पर बात अटकने की बात आ रही सामने, अब इस ट्वीट के बाद असमंजस के बादल छंटने की संभावना, सूत्रों ने किया दावा- 20 जुलाई को है देवशयनी एकादशी, इससे पहले मिल सकती है अच्छी खबर, वैसे गुरुवार 15 जुलाई को प्रदेश प्रभारी अजय माकन फिर आ रहे हैं जयपुर, माकन के साथ आएंगे वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ है प्रेसवार्ता, दौरे के दौरान कांग्रेस की कलह को लेकर भी हो सकतीं है अहम मुलाकातें, अब सभी की नजर 15 जुलाई पर

screenshot (26 पायलट के करीबी सूत्रों ने दिया संकेत(File Photo))
screenshot (26 पायलट के करीबी सूत्रों ने दिया संकेत(File Photo))

Leave a Reply