सौम्या गुर्जर का महापौर पद से दुबारा हटना तय, न्यायिक जांच में मेयर सहित तीन पार्षद हुए दोषी करार: ग्रेटर नगर निगम के तत्कालीन कमिश्नर यज्ञमित्र सिंह देव के साथ मारपीट व अभ्रदता मामले की न्यायिक जांच में ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर व तीन पार्षदों को माना दोषी, मेयर सौम्या के साथ ही पार्षदों अजय सिंह चौहान, शंकर शर्मा व पारस जैन को नगर पालिका अधिनियम की धारा 39(1)(d) सहित अन्य प्रावधानों के अनुसार, दुराचरण, कर्तव्यों के पालन में लापरवाही बरतने व अभद्र भाषा के आरोप में दिया गया दोषी करार, न्यायिक जांच अधिकारी सीनियर डीजे मुदीता भार्गव ने जांच रिपोर्ट भेज दी है स्वायत्त सचिव के पास, तत्कालीन ग्रेटर कमिश्नर यज्ञमित्र सिंह देव ने ज्योति नगर पुलिस थाने में जून 2021 में कराई थी रिपोर्ट दर्ज, निलंबित, 2 फरवरी 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने जांच में देरी के चलते सौम्या गुर्जर को कैप्ट इन एंबिएंस के तहत कर दिया था वापस बहाल, लेकिन अब जांच पूरी होने के बाद सौम्या गुर्जर का मेयर पड़5से हटना माना जा रहा तय, राज्य सरकार कभी भी कर सकती है इसके आदेश जारी

navbharat times+3
navbharat times+3

Leave a Reply