सोनिया की विपक्षी दलों के साथ अहम बैठक आज, भाजपा के चुनावी रथ को रोकने को लेकर बनाई जायेगी रणनीति: देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ प्रमुख विपक्षी दल एक बार फिर एक साथ आएंगे नजर, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, आज शाम 5 बजे वर्चुअल माध्यम से होगी बैठक, आगामी विधानसभा चुनाव एवं 2024 में होने वाले आम चुनाव को लेकर इस बैठक को माना जा रहा है अहम, बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित अन्य दिग्गज नेता भी होंगे बैठक में शामिल, हालांकि आम आदमी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी को इस बैठक के लिए नहीं भेजा गया है न्योता, सोनिया गांधी से पहले राहुल गांधी ने भी संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष को एकजुट कर सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर खोला था मोर्चा, भाजपा के चुनावी रथ को रोकने के लिए बैठक में बनाई जायेगी रणनीति

सोनिया की विपक्षी दलों के साथ अहम बैठक आज
सोनिया की विपक्षी दलों के साथ अहम बैठक आज

Leave a Reply