गोवा में टूटती कांग्रेस को बचाने के लिए सोनिया ने संभाली कमान, वासनिक को भेज 5 विधायकों को भेजा अज्ञात जगह: गोवा में विधानसभा चुनाव के बाद उठे सियासी भूकंप से गरमाई प्रदेश की सियासत, गोवा में विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने दो विधायकों माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ ”साजिश” रचने का लगाया था आरोप, इसी बीच खुद कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने संभाली इस पुरे मामले की कमान, सोनिया ने कांग्रेस नेता एवं अपने खासम खास मुकुल वासनिक को भेजा गोवा, जहां सोमवार से शुरू हुए विधानसभा सत्र से पहले 5 कांग्रेस विधायकों को भेजा अज्ञात जगह, तो वहीं 5 अन्य विधायकों से कांग्रेस का नहीं हो पा रहा है संपर्क, सोमवार सुबह तक कांग्रेस के 11 विधायकों में से पांच विधायक पार्टी के साथ थे, विधायक एलेक्सो सिकेरा अपने घर पर हैं और उन्होंने पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है, फिलहाल पार्टी ने तत्काल प्रभाव से माइकल लोबो को हटा दिया है नेता प्रतिपक्ष के पद से