कोई अब्बाजान तो कोई चचाजान बुलाते हैं, लेकिन मैं हूं अब्बा- ओवैसी का योगी-टिकैत पर करारा हमला: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दलों में जुबानी जंग हुई तेज, बुधवार को यूपी के संभल दौरे पर रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और किसान नेता राकेश टिकैत को लिया आड़े हाथ, योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान और राकेश टिकैत के चचाजान वाले बयान पर बोले ओवैसी-‘ कुछ लोग मुझे बुला रहे हैं चचाजान तो कुछ बुला रहे हैं अब्बाजान, लेकिन मैं तो सिर्फ अब्बा हूं, मैं उन लोगों का अब्बा हूं जो गरीब है, कमजोर हैं और यूपी में सताए गए हैं, मैं प्रताड़ित की गई महिलाओं का भाई हूं, और अगर गरीबों, कमजोरो का समर्थन करना मुझे बनता है अब्बा, तो मैं उनका अब्बा हूं’

ओवैसी का योगी-टिकैत पर करारा हमला
ओवैसी का योगी-टिकैत पर करारा हमला

Leave a Reply