राजस्थान: सोशल डिफेन्स एनजीओ ने पुलिस जवानों को बांटे सेनेटाइजर

Politalks News
Politalks News

पॉलिटॉक्स न्यूज. कोरोना वायरस और इसके संक्रमण के से बचने के लिए सोशल डिफेन्स एनजीओ ने जयपुर के चारदीवारी क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात जवानों को हैंड सेनेटाइजर बांटे. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इंटेलिजेंस) राजस्थान उमेश मिश्रा द्वारा सोशल डिफेन्स नामक एनजीओ के माध्यम से जयपुर जिला उत्तर में पुलिस थाना माणक चौक, सुभाष चौक और रामगंज क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हैंड सेनेटाइजर का वितरण कराया गया.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार को धन्यवाद देने के बजाए खुद का क्रेडिट लेने में जुटे सतीश पूनियां

इस अवसर पर डॉ.राजीव पचार पुलिस उपायुक्त (उत्तर) जयपुर, राकेश काच्छवाल जोन ऑफिसर जयपुर शहर, सुमित गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक, जितेंद्र सिंह राठौड़ थानाधिकारी माणक चौक सहित सोशल डिफेन्स एनजीओ के निदेशक विष्णु शर्मा, मनीष जैसलमेरिया, शशांक शर्मा और रजत भारती भी उपस्थित रहे. पुलिस जवानों को हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराने पर डॉ. राजीव पचार पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने उमेश मिश्रा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इंटेलिजेंस) राजस्थान व एनजीओ सोशल डिफेन्स का आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply