पायलट के अनशन का मामला अभी चल रहा दिल्ली दरबार में, बीते दिन पायलट के अनशन मामले में मध्यस्थता करने व पायलट की समस्याओं को सुनने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने किया था कमलनाथ को नियुक्त, इसके बाद पायलट परिवार के करीबी कमलनाथ ने पायलट के घर जाकर की थी सचिन पायलट व उनकी मां रमा पायलट से मुलाकात, इस मुलाकात के दौरान पायलट ने कमलनाथ से रंधावा के खिलाफ जताई नाराजगी, सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से है काफी नाराज, जिन्होंने बिना कोई चर्चा किए उनके अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि दिया करार, इस मामले में प्रभारी रंधावा ने मीडिया में बयान देकर पायलट के खिलाफ कार्रवाई करने की भी कही थी बात, प्रभारी रंधावा द्वारा दिए गए बयानों के बाद पायलट इस मामले में रंधावा से नहीं करना चाहते कोई बातचीत, यही कारण है कि पायलट परिवार के करीबी सचिन पायलट के पिता स्व. राजेश पायलट के करीबी मित्र रहे कमलनाथ को इस मामले में मध्यस्थता करने की पार्टी आलाकमान ने दी है जिम्मेदारी, वहीं सूत्रों कि माने तो प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज रात तक आ सकते है जयपुर, प्रभारी रंधावा आगामी दो-तीन दिन जयपुर में रुक कर कांग्रेस नेताओं से प्रदेश के मौजूदा सियासी हालातों पर करेंगे चर्चा, कांग्रेस नेताओं से मिले फीडबैक को देंगे कांग्रेस आलाकमान को