तो क्या मध्यप्रदेश में खत्म हो गया कोरोना संक्रमण का खतरा? चाहे बात कमलनाथ की प्रेस कांफ्रेंस की हो या चाहे 104 विधायकों को घेर कर एक साथ लाने लेजाने की हो, किसी ने भी नहीं लगाया मास्क ना ही रखा किसी तरह का कोई ऐतिहात, खुद पीएम मोदी के इतने आगाह करने के बाद खुद बीजेपी ने भी खुल कर उडाया कोरोना का मजाक, शिवराज सिंह इतने विधायकों के साथ बिना किसी सावधानी के आए नजर तो वहीं सिंधिया भी दिल्ली में दिखे कोरोना के प्रति बेफिक्र, जबकि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की तारीफ और कोरोना पर उनके निर्देशों को फॉलो करने के मैसेज देकर नम्बर बढाने की बीजेपी नेताओं में मची हुई है होड़

Img 20200320 Wa0179
Img 20200320 Wa0179

Leave a Reply