ईरानी और सिंधिया को मिली नकवी और आरसीपी के विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी, जानें किसको क्या मिला: भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी और जदयू नेता राम चंद्र प्रसाद सिंह ने केंद्रीय मंत्री पद से आज शाम दिया इस्तीफा, दोनों ही नेताओं का गुरुवार समाप्त हो रहा था राज्यसभा का कार्यकाल, इसलिए मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद दोनों दिग्गजों ने दे दिया मंत्रीपद से इस्तीफा, वहीं मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे के बाद मोदी सरकार ने तत्काल प्रभाव से स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंप दी दोनों के पोर्टफोलियों की अतिरिक्त जिम्मेदारी, जिसके तहत स्मृति ईरानी को उनके खुद के पोर्टफोलियों के अलावा अब अल्पसंख्यक मामलों का सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार, इससे पहले मुख्तार अब्बास नकवी संभाल रहे थे अल्पसंख्यक मंत्रालय, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा अब सौंपा गया इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार, इससे पहले इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे आरसीपी सिंह