‘राघव चड्ढा चोर है’ के लगे नारे तो पीछे के दरवाजे से भागे! आम आदमी पार्टी में टिकट बंटवारे पर हंगामा: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आप में टिकट को लेकर हंगामा, शुक्रवार को जालंधर में पार्टी के प्रभारी राघव चड्ढा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर हुआ भारी हंगामा, चापलूसों और भ्रष्ट लोगों को टिकट बांटने का आरोप लगाते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘राघव चड्ढा चोर है’ के नारे, नारेबाजी के बाद कार्यकर्ता आपस में ही करने लगे मारपीट, हालात इतने बिगड़ गए कि राघव चड्ढा को भागना पड़ा प्रेस क्लब के पिछले दरवाजे से, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की ओर से घटना के वीडियो फुटेज किए जा रहे हैं शेयर, इनमें दावा किया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं की पिटाई के चलते राघव चड्ढा मौके से भाग निकले, कुछ वीडियो में राघव चड्ढा दिख रहे पिछले दरवाजे से निकलते, इधर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने वाले डॉ. शिव दयाल माली ने कहा- ‘पार्टी में अब अच्छे लोग ही नहीं हैं बचे, बस चापलूस चौकड़ी चार बंदों की है बची’