यूपी में मुस्लिमों के हालात बैंड बाजा पार्टी जैसे, शादी में नहीं घुसने देते, अब नहीं बजाएंगे संगीत- ओवैसी: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का मिशन उत्तरप्रदेश, मुसलमानों को नेतृत्‍व मुहैया कराने के मुख्‍य मुद्दे के साथ उत्‍तर प्रदेश के रण में उतरे, यूपी में मुसलमानों की स्थिति को लेकर बड़ा बयान- यहां मुसलमानों की स्थिति ‘बैंड बाजा पार्टी’ जैसी, यहां मुसलमानों के मुद्दों को उठाने वाला नहीं है कोई नेता’, कानपुर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान ओवैसी ने कहा- ‘मुसलमानों की स्थिति हो गई है बारात में ‘बैंड बाजा पार्टी’ जैसी, जहां उन्हें पहले संगीत बजाने के लिए कहा जाता है, लेकिन विवाह स्थल पर पहुंचने पर कर दिया जा है बाहर खड़ा’, ओवैसी ने कहा- ‘लेकिन अब मुसलमान नहीं बजाएंगे संगीत, यूपी में है हर जाति का एक नेता, यूपी में 19% है मुस्लिम आबादी, लेकिन नहीं है एक भी नेता’, ओवैसी ने लगाया आरोप- ‘चाहे मुसलमानों के सबसे ज्‍यादा वोट हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) हो या फिर सामाजिक न्‍याय के लिये दलित-मुस्लिम एकता की बात करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा), किसी ने भी मुसलमानों को नहीं दिया नेतृत्‍व’, उत्तरप्रदेश में AIMIM ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की किया है ऐलान

यूपी में मुस्लिमों के हालात बैंड बाजा पार्टी जैसे-ओवैसी(file photo )
यूपी में मुस्लिमों के हालात बैंड बाजा पार्टी जैसे-ओवैसी(file photo )

Leave a Reply