शिवसेना-भाजपा में सुलह के संकेत, सीएम ठाकरे ने मंच से रेल राज्यमंत्री को बताया भावी सहयोगी: क्या महाराष्ट्र का सियासी गणित बदलेगा? शिवसेना ने दिए बीजेपी को सुलह के संकेत, सीएम ठाकरे और रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे दिखाई दिए एक मंच पर दानवे की ओर इशारा करते हुए ठाकरे ने कहा कि, ‘ये हैं हमारे पूर्व सहयोगी और भविष्य में अगर साथ आए तो हैं भावी सहयोगी, ठाकरे के साथ आना और भावी सहयोगी शब्दों ने सियासी गलियारों में छेड़ दी है चर्चा, क्या उद्धव ठाकरे बीजेपी को सुलह का दे दिया है संकेत, इस कार्यक्रम के बाद ठाकरे सरकार में शिवसेना से मंत्री अब्दुल सत्तार का बयान- ‘अगर दोनों पार्टियां आती हैं एक साथ तो केंद्र और राज्य सरकार के बीच हो सकेगा बेहतर तालमेल, दोनों ही पार्टियां की विचारधारा है हिंदुत्ववादी’, भाजपा और शिवसेना के बीच करीब 3 दशकों से चला आ रहा गठबंधन टूट गया था 2019 में, साल 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था बीजेपी और शिवसेना ने साथ, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दोनों पार्टियों में हो गया था झगड़ा, शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर बनाई सरकार

महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा में सुलह के संकेत
महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा में सुलह के संकेत
Google search engine