सिद्धू की पत्नी ने राहुल के दांवो पर उठाये सवाल- चन्नी नहीं हैं गरीब, देखनी चाहिए योग्यता, ना की जात पात: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें नहीं ले रही थमने का नाम, राहुल गांधी द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किये जाने के बाद आतंरिक कलह खुलकर आई सामने, चन्नी को सीएम फेस बनाये जाने पर सिद्धू तो रहे खामोश लेकिन उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने आलाकमान के खिलाफ खोला मोर्चा, नवजोत कौर ने राहुल गांधी के दावे ‘चन्नी गरीब हैं’ पर उठाए सवाल, कहा- ‘राहुल गांधी को किया गया है गुमराह, किसी को इतने बड़े पद पर बिठाने के लिए मेरिट, ईमानदारी और देखा जाना चाहिए उसके काम को, इसके अलावा देखी जानी चाहिए उसकी शिक्षा और योग्यता, ना कि जात-पात और समुदाय, चरणजीत सिंह चन्नी हैं बहुत अमीर, उनके रिटर्न ये दिखाते हैं, उन्हें गरीब बताना है गलत, उनके पास हमसे भी बड़ा घर है, बैंक बैलेंस है, इसलिए वो गरीब तो नहीं हैं’

सिद्धू की पत्नी ने राहुल के दांवो पर उठाये सवाल
सिद्धू की पत्नी ने राहुल के दांवो पर उठाये सवाल

Leave a Reply