फटकार के बाद सिद्धू के ‘कलहकार’ माली का इस्तीफा, बोले- ‘मेरी जान को खतरा, कुछ हुआ तो कैप्टन जिम्मेदार: पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने दिया इस्तीफा, माली का दावा- ‘उनकी जान को है खतरा, अगर उन्हें कुछ होता है तो राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह होंगे जिम्मेदार’, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह के सलाहकार थे मालविंदर सिंह, माली के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका का बयान- ‘माली सेट कर रहे थे एजेंडा, PCC सिद्धू के साथ जुड़ा हुआ था गलत आदमी’, मालविंदर सिंह माली के फेसबुक पोस्ट्स से हुआ था विवाद, ‘कथित राष्ट्र विरोधी एवं पाकिस्तान समर्थक टिप्पणी’ के बाद हुआ था विवाद, पार्टी और विपक्ष के निशाने पर थे सिद्धू और उनके सलाहकार, सीएम अमरिंदर सिंह ने लगाई थी फटकार, मुंह बंद रखने की दी थी सलाह, प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू को दिया था निर्देश, अपने सलाहकारों को हटाने का दिया था निर्देश, बवाल के बाद सिद्धू के सलाहकार मालविंदर ने दिया इस्तीफा

फटकार के बाद सिद्धू के 'कलहकार' माली का इस्तीफा
फटकार के बाद सिद्धू के 'कलहकार' माली का इस्तीफा
Google search engine