शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर लगाया बड़ा आरोप, नामांकन दाखिल करते वक़्त छुपाई कई अहम् जानकारी: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 के पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फिर लग सकता है झटका, कभी ममता बनर्जी के साथी रहे शुवेंदु अधिकारी ने लगाया आरोप, कहा- ममता दीदी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए जो नामांकन दाखिल किया है उसमें छुपाई है कई अहम जानकारी, ममता बनर्जी ने अपने उपर चल रहे केसों का जिक्र नहीं किया नामांकन पत्र में, दीदी पर केस संख्या 286/2018 के तहत आईपीसी की धारा 20 बी, 153 ए और 198, असम के गीता नगर पुलिस स्टेशन, केस संख्या 466/2018 के तहत आईपीसी की धारा 120 बी, 153 ए, 294, 298 और 506, पान बाजार पुलिस स्टेशन, केस संख्या 288/2018 के तहत आईपीसी की धारा 121, 153 ए, जगरोड पुलिस स्टेशन में है मामला दर्ज, अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी के उपर केस संख्या 832/2018 के तहत आईपीसी की धारा 120 बी और 153 ए, उधरबोंद पुलिस स्टेशन में केस संख्या 177/2018 के तहत आईपीसी की धारा 353, 323 और 338 में मामला है दर्ज, वहीं कोलकाता के निज़ाम पैलेस में CBI द्वारा दायर केस संख्या आरसी 01020008A0023/2008 है शामिल

Shwendu officer made a big charge on Mamta Banerjee, hiding many important information while filing nomination
Shwendu officer made a big charge on Mamta Banerjee, hiding many important information while filing nomination
Google search engine