अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा: इन्फीड वेबसाइट ने इसी घटना पर एक खुलासा किया है, जिसके मुताबिक वो ये दावा कर रहे हैं कि अर्नब गोस्वामी ने अपने साथ हुयी घटना वाला वीडियो शाम को 8 बजकर 17 मिनिट को ही शूट कर लिया गया था, जबकि वो अपने साथ हुए हमले के समय को देर रात 12 बजे के बाद का बता रहे हैं, वहीं अपने वीडियो में वो खुद उस समय का टाइम सवा एक बजे के आसपास का बता रहे हैं और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने 1.06 मिनिट पर अर्नब पर हुए हमले की निंदा भी कर दी, जैसे कि हमला होते ही पहली सूचना उनके पास ही गई हो, वहीं घटना के चंद मिनटों बाद ही हमलावर पकड़े जाते हैं और तुरन्त ही कबूल भी कर लेते हैं कि वो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं

Img 20200424 015943
Img 20200424 015943

Leave a Reply