थिकं इंडिया के पुर्व प्रदेश संयोजक शिवम विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का जताया आभार, अभिभावकों को तीन माह की फ़ीस में राहत देने बाबत् जताया आभार, राज्य में कोरोना के फैलते प्रकोप से जहाँ आमजन के व्यापार धंधे चौपट है, ऐसे में अभिभावकों पर अचानक फ़ीस का भार ना पडे़ इसके लिए शिवम विजयवर्गीय ने 7 मार्च को सीएम गहलोत व 9 मार्च को ओम बिरला को पत्र लिखकर की थी फ़ीस में राहत दिलाने की माँग

Img 20200410 Wa0111
Img 20200410 Wa0111

Leave a Reply