शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन करके अपने 25 साल कर लिए खराब- बाल ठाकरे की 96वीं जयंती पर बोले उद्धव: शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की 96वीं जयंती आज, इस दौरान हुए पार्टी के एक कार्यक्रम में खुलकर बोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, उद्धव ने कहा- अब भी मेरा मानना है कि शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन करके अपने 25 सालों को कर दिया बर्बाद, शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा केवल सत्ता के लिए है बीजेपी का हिंदुत्व, सीएम उद्धव ठाकरे ने आगे कहा- शिवसेना ने भाजपा का साथ छोड़ा है न कि हिंदुत्व का, भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए करती है हिंदुत्व का इस्तेमाल, आने वाले दिनों में दिल्ली में लगाई जाएगी बाला साहेब ठाकरे की प्रतिमा और भविष्य में हम होंगे दिल्ली की सत्ता पर भी,’

4 after terrorist attack on amarnath pilgrims shiv sena chief uddhav thackerays big attack on
4 after terrorist attack on amarnath pilgrims shiv sena chief uddhav thackerays big attack on
Google search engine