शिरोमणि अकाली दल ने छोड़ा एनडीए का दामन, अकाली दल के अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जानकारी देते हुए कहा कि, ‘कृषि से संबंधित अध्‍यादेशों को लाने वाली एनडीए का हम नहीं हो सकते हिस्‍सा, हमने एनडीए से अलग होने का फैसला लिया है सर्वसम्‍मति से,’ अकाली दल की तएफ से कहा गया, ‘हमने एमएसपी पर किसानों की फसलों के सुनिश्चित विपणन की रक्षा के लिए, वैधानिक विधायी गारंटी देने से मना करने पर, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से अलग होने का किया है फैसला

148129 Aigqvroufi 1601142147 360x180
148129 Aigqvroufi 1601142147 360x180
Google search engine