नीतीश कुमार का संवेदनशील फैसला, RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी सरकार: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत स्थिर, सीढ़ी से गिरने पर लालू यादव के दाएं कंधे में हो गया था फ्रैक्चर, लालू यादव फिलहाल पटना के पारस हॉस्पिटल के ICU में हैं एडमिट, लालू के स्वास्थ्य में सुधार ना दिखने पर उन्हें आज शाम एयर एम्बुलेंस से ले जाया जाएगा दिल्ली AIIMS, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आज पारस अस्पताल पहुंच लालू से की मुलाकात, इस दौरान लालू के दोनों बेटे तेजस्वी एवं तेजप्रताप भी थे मौजूद, वहीं लालू के स्वास्थ्य को देखते हुए सीएम नीतीश ने संवेदनशील फैसला लेते हुए कहा- ‘लालू जी की हालत अभी स्थिर है, हम लगातार उनका हालचाल पूछ रहे थे, आज उन्हें सरकारी सुविधाओं के साथ दिल्ली भेजा जाएगा, उनके इलाक़ का पूरा खर्च सरकार वहां करेगी, ये उनका अधिकार है’, वहीं तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अस्पताल ना आने की अपील करते हुए कहा- ‘लालू प्रसाद का पारस अस्पताल में इलाज चल रहा है, हम सभी से अपील कर रहे हैं कि आप लोग अस्पताल न आएं और अपनी जगह पर रहकर ही करें दुआ’

नीतीश कुमार का संवेदनशील फैसला
नीतीश कुमार का संवेदनशील फैसला

Leave a Reply