वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार ईशमधु तलवार का हुआ निधन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक: राजस्थान के साथ साथ देश के वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार एवं साहित्यकार ईशमधु तलवार का गुरूवार देर रात हुआ निधन, अचानक तबियत बिगड़ने पर ले जाया गया अस्पताल, जहां उन्होंने ली अंतिम सांस, उनके निधन की खबर फैलते ही पत्रकारिता और साहित्य जगत में छाई शोक की लहर, ईशमधु तलवार के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जताया दुःख, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- ‘देश के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, पिंक सिटी प्रेस क्लब व राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष रहे ईश मधु तलवार के आकस्मिक निधन की जानकारी दुखद है, ईश्वर शोकाकुल परिजनों एवं स्व. श्री तलवार के मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को करें शांति प्रदान’