कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के राजस्थान दौरे पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना, प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- राजस्थान में कांग्रेस बारां से चुनाव का कर रही है श्री गणेश, ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर अपने चुनाव अभियान का किया है श्री गणेश, कांग्रेस के मुद्दे का आधार गुमराह करने के साथ-साथ असत्य पर है टिका, ईआरसीपी का मुद्दा मुख्यमंत्री गहलोत अब तक अपने बजट में उठाते रहे, ईआरसीपी का झुनझुना पकड़ा कर लोगों को कर रहे है गुमराह, ईआरसीपी का प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बनाया, आने वाले समय में हम उसको करेंगे पूरा, राजस्थान के अंदर बीते 7 दिन में 21 हत्या और 7 बलात्कार हुए हैं,
124798 परिवाद दर्ज हुए उसमें से केवल 33000 का चालान हुआ है पेश, OPS में जिस ब्रांड एंबेसडर महिला का फोटो लगाया वह कहती है कि उसे भी OPS का नहीं मिला लाभ



























