राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव को लेकर BTP की जारी की पहली सूची, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, प्रदेश अध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने जारी की सूची, डूंगरपुर की चौरासी से रणछोड़ ताबियाड, उदयपुर की खेरवाड़ा से प्रवीण परमार, झाड़ोल से डा देव डामोर, सलूंबर से प्रकाश खराड़ी, बांसवाड़ा की बागीदौरा से बसंत गरासिया, कुशलगढ़ से देवचंद मावी, झालवाड़ा मोरथला से राजकुमार कटारा, बाड़मेर के शिव से तगाराम भील और पाली की बाली से मुगलाराम होंगे उम्मीदवार