श्रीलंका के आर्थिक हालातों को देख बोले राउत- इससे भी ज्यादा खराब हो सकते हैं भारत के हालात: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में महंगाई पहुंची चरम पर, श्रीलंका पहुंच चूका है दिवालिया होने की कगार पर, श्रीलंका के बिगड़ते हालातों को लेकर बोले भारत सरकार भी चिंतित, भारत में भी श्रीलंका जैसी आर्थिक स्थित ना हो पैदा इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को की थी एक उच्चस्तरीय बैठक, तो वहीं श्रीलंका की बदहाल स्थिति को देख राज्यसभा सांसद एवं शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने चिंता, कहा- श्रीलंका की परिस्थिति बहुत चिंताजनक, भारत भी खड़ा है उसी मोड़ पर, हमें इस परिस्थिति को संभालना होगा नहीं तो श्रीलंका से भी ज़्यादा खराब स्थिति हो सकती है हमारी,’ आपको बता दें कि श्रीलंका में लोगों का घर में बैठना भी हो चूका है मुहाल क्योंकि 13-13 घंटे बिजली की हो रही है कटौती, इस हालात के खिलाफ फूट रहा है आम लोगों का गुस्सा, नागरिक अपनी बुनियादी जरुरतों के लिए आ गए हैं सड़क पर, वो सरकार के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन

इससे भी ज्यादा खराब हो सकते हैं भारत के हालात
इससे भी ज्यादा खराब हो सकते हैं भारत के हालात

Leave a Reply