मध्यप्रदेश से बड़ा सियासी अपडेट: ट्वीटर एकाउंट से बीजेपी का नाम हटाने सम्बन्धी सभी बातों को सिंधिया खेमे ने बताया मिथ्या अफवाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर पोस्टर के साथ शेयर की एक पोस्ट, कहा- “कांग्रेस मेरी चिंता ना करे, ये राजनीति का नही अपितु जरूरतमंदो की सेवा का समय है, मैं किसी भी राजनीतिक लाभ, पद या महत्वकांक्षा के लिए भाजपा में सम्मिलित नही हुआ हूँ, मेरा और सिंधिया परिवार का लक्ष्य सदैव केवल जनसेवा का रहा है, और उसी दिशा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के शसक्त नेतृत्व में राष्ट्र के साथ मैं भी चल रहा हूँ”

Img 20200606 Wa0118
Img 20200606 Wa0118
Google search engine