नारद स्टिंग केस में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ SC पहुंची CBI, आज की सुनवाई टालने की भी मांग: पश्चिम बंगाल में नारद स्टिंग मामले में जारी है बवाल, बीते सोमवार गिरफ्तार हुए चार TMC नेताओं को नजरबंद रखे जाने के आदेश के खिलाफ CBI ने अब खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को शीर्ष न्यायालय में दी चुनौती, और साथ ही हाईकोर्ट में होने वाली आज की सुनवाई को टालने की भी की मांग, कोलकाता हाईकोर्ट की दो जजों की बेंच ने चारों टीएमसी नेताओं को जमानत देने का मामला भेजा था पांच जजों की बेंच के पास, और गिरफ्तार किए गए टीएमसी नेताओं को हाउस अरेस्ट करने के दिए थे आदेश, कलकत्ता हाईकोर्ट की पांच जजों वाली बेंच आज करेगी इस मामले की सुनवाई, लेकिन इसी बीच सुप्रीम कार्ट पहुंची सीबीआई ने कि इस सुनवाई को टालने की मांग, शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया था आदेश, मामले में आरोपी बंगाल सरकार के दो मंत्री, एक तृणमूल कांग्रेस विधायक और तृणमूल के एक पूर्व सदस्य को फिलहाल हाउस अरेस्ट रखने का आदेश

narada case cbi arrest 1 1
narada case cbi arrest 1 1
Google search engine