सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, SMS सहित अन्य अस्पतालों में किया जाए कोविड का उपचार: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, एसएमएस सहित अन्य अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए उपलब्ध करवाने का किया आग्रह, पूनियां ने पत्र में लिखा कि जयपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति है बेहद गम्भीर, मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, जयपुर के आसपास के जिलों से भी रैफर हुए मरीज भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं राजधानी के कोविड अस्पतालों में, राज्य सरकार की ओर से राधास्वामी सत्संग बीलवा जैसे स्थानों को कोविड उपचार के लिए तैयार किया जा रहा है, वहीं हमारे जयपुर स्थित सवाईमानसिंह अस्पताल, गणगौरी अस्पताल, कांवटिया अस्पताल, बनीपार्क जैसे अस्पताल जो ऑक्सीजन सहित अन्य उपकरणों और स्टाफ से हैं परिपूर्ण, जो तत्काल इस आपदा में प्रारम्भ किये जा सकते हैं, एक अनुमान के अनुसार इन अस्पतालों में बैड्स रिक्त हैं, जिनमें इन मरीजों की व्यवस्था की जा सकती है, जहां तक गैर कोरोना रोगियों का प्रश्न है कि इन उपलब्ध बैड्स, सुविधाओं और संसाधनों को संतुलित तरीके से वितरित कर दी जा सकती है राहत

सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, SMS सहित अन्य अस्पतालों में किया जाए कोविड का उपचार
सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, SMS सहित अन्य अस्पतालों में किया जाए कोविड का उपचार

Leave a Reply