पीएम मोदी की गारंटी फेल होने और गारंटी शब्द चुराने के गहलोत के ट्वीट पर सतीश पूनिया ने साधा निशाना

img 0958
img 0958

राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने साधा निशाना, प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी फेल होने और गारंटी शब्द चुराने के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर साधा निशाना, आज जयपुर में गहलोत के ट्वीट को लेकर पत्रकारों के सवाल पर पूनिया ने कहा- शब्द तो होती है भावना, कोई किसी से चुराता नहीं है, उन्होंने भी कोई शब्द इस्तेमाल किया होगा, तो कहीं ना कहीं से चुराया होगा, यदि वह शब्दों को चुराने को ही मानते हैं चोरी, तो उन्होंने और उनकी पार्टी ने कितनी ही चोरियों की होगी, उसका हिसाब देश और प्रदेश की जनता ने उन्हें दे दिया, इसलिए अशोक गहलोत जी का लेखानुदान बजट भाषण पर ट्वीट वहीं तक है सीमित, यह सत्य है ना अशोक गहलोत ना कांग्रेस पार्टी किसी चीज की गारंटी दे पाए, जन सुरक्षा, रोजगार, आर्थिक तरक्की की गारंटी नहीं दे पाए, अशोक गहलोत जो बोलते हैं वह मुझे जुमले से ज्यादा कहीं लगता नहीं, अशोक गहलोत अब पूरे 5 साल ट्विटर और अखबार में खेलेंगे, इतने तक ही उनकी पार्टी और वह सीमित रहेंगे

Google search engine