राजस्थान में अधिकारियों के तबादलों से जुडी बड़ी खबर, IFS टीजे कविथा को लगाया सीएम का OSD, राजस्थान पुलिस महकमे में भी हुए तबादले, 12 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के हुए तबादले, वहीं इसके साथ ही 12 डिप्टी SP के किए गए तबादले, जिसको लेकर DGP यूआर साहू ने जारी किए आदेश, आनंद सिंह राजपुरोहित को लगाया एसीपी एससी/एसटी सेल जोधपुर आयुक्तालय, नरेंद्र कुमार को लगाया डीएसपी लीव रिजर्व सीआईडी सीबी, राजेश कुमार शर्मा को लगाया डीएसपी लीव रिजर्व सीआईडी सीबी, राज कंवर को लगाया डीएसपी लीव रिजर्व सिविल राइट्स, बंसीलाल को लगाया एसीपी एससी/एसटी सेल जयपुर आयुक्तालय, रोहित चावला को लगाया डीएसपी लीव रिजर्व सीआईडी सीबी, योगेश चौधरी को लगाया एसीपी कोतवाली जयपुर, आशीष कुमार भार्गव को लगाया सहायक कमांडेंट द्वितीय बटालियन RAC कोटा, पिंटू कुमार को लगाया सीओ अलवर ग्रामीण, रमेश कुमार शर्मा को लगाया सीओ बाड़मेर, बंसीलाल पांडर को लगाया सीओ गुलाबपुरा, नितिशा जाखड़ को लगाया एसीपी कंट्रोल रूम जयपुर आयुक्तालय