राम मंदिर पर सतीश मिश्र का बड़ा बयान- ‘बसपा ही बनवाएंगी मंदिर, अशुभ घड़ी में हुआ अयोध्या का ईंट पूजन, अब तक नींव तक न बन सकी’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का रण, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर भाजपा पर साधा निशाना- ‘भूमि पूजन नहीं वो था ईंट पूजन, साधु-संत कह रहे थे कि यह घड़ी नहीं है शुभ, अभी तक नींव का काम भी नहीं हुआ है पूरा, फैसला आए आज हो गए हैं डेढ़ साल, लेकिन अभी तक पूरा नहीं कर पाए नींव का काम, असल में भाजपा के अंदर मंदिर बनाने की नहीं है इच्छा, राम मंदिर तो बसपा की ओर से बनाया जाएगा, यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारी पर बोले मिश्र-‘BSP बहुमत से बनाएगी सरकार, ब्राह्मण समाज आ रहा है हमारे साथ, क्योंकि योगी राज में तो हो रही ब्राह्मणों की हत्या’
RELATED ARTICLES