हाल ही में वरिष्ठ अध्यापक पात्रता परीक्षा के जीके सहित कथित रूप से अन्य पेपर्स के आउट होने के मामले में गहलोत सरकार लगातार निशाने पर, इसी कड़ी में दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर बड़ा खुलासा करते हुए गहलोत सरकार पर लगाए आरोप, साथ ही एक बार फिर दोहराई प्रकरण में CBI जांच की मांग, डॉ किरोड़ी मीणा ने कहा- वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस की छापेमारी से कुछ नहीं होगा हासिल, क्योंकि भूपेन्द्र सारण और सुरेश ढाका एसओजी की मिलिभगत से पहले ही पहुंच चुके हैं सुरक्षित जगह पर, जिस अधिकारी ने की है दोनों की मदद उसका नाम मैं पहले ही दे चुका हूं एडीजी अशोक राठौड़ को, जब पेपर लीक में दोनों की लिप्तता रात को ही आ गई थी सामने तो तुरंत ही दोनों को क्यों नहीं किया गया गिरफ्तार? दोनों को भागने का क्यों दिया गया मौका? इनसे पुरानी मिलिभगत की पुख्ता सूचना होने के बाद भी एडीजी ने अधिकारी के खिलाफ कोई क्यों नहीं की कार्रवाई? दोनों के साथ सरकार और आरपीएससी में ऊंचे पदों पर बैठे लोग भी पेपर लीक में हैं शामिल, इन्हें डर है कि इन्होंने मुंह खोला तो खुल जाएगी पूरी पोल, इसीलिए तो सीबीआई जांच है जरूरी, जिसके लिए सरकार नहीं होती है तैयार, सरकार जांच के नाम पर अपनों को बचाने के लिए जुटी है लीपापोती में